indiacitynews.com
रायसेन जिले की  बेगमगंज पुलिस ने चोरियों का खुलासा करते हुए 6 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया है। आरोपियों  मे नाबालिग लड़के और दो महिलाएं भी शामिल है। हेमंत पारदी उम्र 17 साल पेंतान सिह  उम्र 16 साल चलचल पारदी उम्र 20  अजविंद पारदी उम्र 20 साल  रिकिता पारदी उम्र 28 साल  चन्द्रेशबाई उम्र 30 साल समस्त निवासी ग्राम खजुरिया बरामदगढ़ी शामिल हैं। 
आरोपियों ने बजरिया बेगमगंज की दुकान टीचर कालोनी बेगमगंज की किराना दुकान और रामनगर दुकान से LED टीबी, पीतल के बुस एवं बैटरी, सीसीटीव्ही कैमरे व नगदी रुपये चोरी किए थे।


चोरी होने की रिपोर्ट पर अप. क्र 58/23 धारा 457,380 भादवि का कायम किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शहवाल के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेगमगंज श्री सुनील कुमार बरकड़े, थाना प्रभारी श्री राजपाल सिंह जादौन के व्दारा टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों व माल मशरूका की तलाश पतारसी प्रारंभ की गयी।

अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 15.02.23 को आरोपी (1) हॅमत पारदी पिता ऐमेसलाल पारदी उम्र 17 साल (2) पेंतान सिह पिता जयसिह पारदी उम्र 16 साल (3) चलचल पारदी पिता दिमागसिह पारदी उम्र 20 (4) अजविंद पारदी पिता अतर सिह पारदी उम्र 20 साल (5) रिकिता पारदी पति नरेश पारदी उम्र 28 साल (6) चन्द्रेशबाई पति धर्मेन्द्र पारदी उम्र 30 साल समस्त निवासी ग्राम खजुरिया बरामदगढ़ी हाल हदाईपुर टेकरी बेगमगंज को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने मनोबैज्ञानिक पूछताछ पर थाना बेगमगंज क्षेत्र में उपरोक्त 03 स्थानो पर अलग अलग चोरी करना स्वीकार किया चोरी का समान आरोपी कबाड़ी सफीक अली पिता रमजान अली उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्र. 16 हदाईपुर बेगमगंज को बेचना बताया। उपरोक्त 3 चोरियों के प्रकरणों में गया गया माल पीतल के बुस, एवं एलएडीटीबी, बैटरी, टूटे हुये कैमरे, तेल के डिब्बे, राजश्री व नगदी रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 1 लाख रूपये की बरामद की गई है।

उपरोक्त प्रकरणों में आरोपी की पतारसी/गिर. एवं माल बरामद करने में निरी. राजपाल सिंह जादौन, उनि राहु भिड़े, उनि दीपक वर्मा, उनि मकरन सिंह, सउनि अमृतलाल मालवीय, सउनि ग्रेगोरी कुजूर, प्रआर 110 कल्याण सिंह गुर्जर, प्रआर 472 अशोक कुमार आर. 437 अरविंद वर्मा आर. 729 आशीष रजक, आर. 107 गौरव दुवे, म. आर. 387 ऐशवर्या राजपूत की मुख्य भूमिका रही है।

न्यूज़ सोर्स : Pilice